प्रेस विज्ञप्ति।
29/12/2025
बहुप्रतीक्षित एआईटीए महिला ₹एक लाख लॉन टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आज देशभर के 16 विभिन्न राज्यों की भागीदारी के साथ टॉन्स ब्रिज टेनिस अकादमी, सुभारती हॉस्पिटल रोड, देहरादून, उत्तराखंड में एक भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ आधिकारिक शुभारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक सप्ताह तक कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ भारत की उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर टॉन्स ब्रिज स्कूल के चेयरमैन श्री विजय नगर को श्री प्रदीप पंत, श्री संचित जैन, श्री आशीष बिष्ट एवं (श्री राजीव यादव टूर्नामेंट डायरेक्टर।) द्वारा फूलों का गुलदस्ता।भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे हुई, जिसमें आयोजन अधिकारी श्री प्रदीप पंत ने स्वागत भाषण देते हुए क्षेत्र में महिला खेलों को बढ़ावा देने में इस टूर्नामेंट के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री संचित जैन (आईटी प्रोफेशनल) ने कहा, “हमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन करने और इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समर्पण को देखने का गौरव प्राप्त हो रहा है।”
वहीं श्री आशीष बिष्ट (टूर्नामेंट सचिव) एवं श्री राजीव यादव (टूर्नामेंट डायरेक्टर, उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन) ने कहा, “हमें इस टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है और उभरते खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करने पर गर्व है।”
टूर्नामेंट परिणाम
दिल्ली की जैस्मीन रावत ने हरियाणा की मलिक चंचल को 6-2 6-0 को हराया उत्तराखंड की कात्यानी रावत ने पश्चिम बंगाल की वंशिका अग्रवाल को 7-6 6-2 हराया पंजाब की सिद्दक कौर ने
बिहार की हंसिका सिंह को6-4 6-0 हराया
कर्नाटक की बिष्ट पावनी पंजाब की एकमजोत
राजस्थान की सिल्वी पाल ने हरियाणा की स्वस्ति को6-0 6-1 हराया
मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों को सभी मुकाबलों, मैच के बाद खिलाड़ियों के साक्षात्कार तथा आगामी पुरस्कार वितरण समारोह तक पूर्ण पहुंच प्रदान की जाएगी। स्थल पर व्यवस्थाओं और साक्षात्कार की समय-सारणी के लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं रेफरी मुख्य संपर्क व्यक्ति होंगे।
राजीव यादव (टूर्नामेंट डायरेक्टर।)
प्रदीप पंत (टूर्नामेंट रेफरी!)
आयोजन अधिकारी
मोबाइल: 9897696606
