धर्मशिला नारायणा अस्पताल के विशेषज्ञओं ने बच्चों में ब्लड कैंसर उपचार के नवाचारों पर की चर्चा

 

उपचार की नई तकनीकों से हो रही है ब्लड कैंसर की रोकथाम : डॉ सुनील भट्ट

धर्मशिला नारायणा अस्पताल ने आज एक विशेष मीडिया संवाद का आयोजन किया, जिसमें बचपन में होने वाले कैंसर और रक्त विकारों के उपचार में हो रहे उल्लेखनीय नवाचारों तथा बेहतर रोगी परिणामों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख विशेषज्ञों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इम्यूनोथेरेपी, CAR-T सेल थेरेपी और उन्नत बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) तकनीकों जैसी आधुनिक विधियाँ किस प्रकार भारत में बाल कैंसर उपचार की दिशा बदल रही हैं।

भारत में लगभग 40 प्रतिशत बाल कैंसर मामलों में रक्त कैंसर शामिल होता है, जो बच्चों के लिए सबसे गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है। विशेषज्ञों ने समय पर पहचान, जागरूकता और अन्य बाल कैंसरों के साथ-साथ रक्त कैंसर के उच्च उपचार-सफलता दर के बारे में समाज को जागरूक करने पर बल दिया। नारायणा हेल्थ एक अग्रणी हेल्थकेयर समूह के रूप में बाल हीमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट में अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराता रहा है, जिससे बच्चों की जीवित रहने की दर और जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुनील भट्ट, वाइस-चेयरमैन – ऑन्कोलॉजी कॉलेजियम; डायरेक्टर एवं क्लिनिकल लीड, नारायणा हेल्थ, ने उन्नत ट्रांसप्लांट तकनीकों और अपने व्यापक अनुभव पर कहा:

> “मेरा मुख्य फोकस थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, ल्यूकेमिया और अन्य बाल कैंसरों से पीड़ित बच्चों के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट पर है, साथ ही CAR-T सेल थेरेपी का उपयोग उन मामलों में जहाँ बीमारी बार-बार वापस आती है या सामान्य उपचार का जवाब नहीं देती है। मैंने बच्चों में 2,500 से अधिक ट्रांसप्लांट किए हैं। सफलतापूर्वक मैच्ड ट्रांसप्लांट करने के अलावा, अब हम हैप्लो-आईडेंटिकल या हाफ-मैच्ड ट्रांसप्लांट भी सफलतापूर्वक कर रहे हैं। ये नई तकनीकें उपचार को बच्चों के लिए सुरक्षित और अधिक प्रभावी बना रही हैं।”

 

डॉ. मेघा सरोहा, सीनियर कंसल्टेंट – पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एवं BMT, धर्मशिला नारायणा अस्पताल, दिल्ली, ने जटिल रक्त विकारों से जूझ रहे बच्चों की सेवा करने के अस्पताल के संकल्प पर जोर देते हुए कहा:

> “धर्मशिला नारायणा अस्पताल, दिल्ली में हमारा लक्ष्य थैलेसीमिया, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, सिकल सेल एनीमिया और अन्य कैंसरों से पीड़ित अधिक से अधिक बाल रोगियों को उपचार उपलब्ध कराना है। हम उन्नत चिकित्सीय तकनीकों के साथ-साथ मनो-सामाजिक और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करते हुए संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल रोग-निवारण नहीं, बल्कि बच्चों और उनके परिवारों को उपचार यात्रा के दौरान समग्र रूप से स्वस्थ बनाए रखना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *