, वन्यजीव–मानव संघर्ष से प्रभावित परिवारों से मुलाकात तथा चौबट्टाखाल,नौगांवखाल में गहन परिचर्चा ।
दीप्ति रावत भारद्वाज ने पौड़ी प्रवास के दौरान आज चौबट्टाखाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान क्षेत्र से जुड़े स्थानीय मुद्दों, जनसमस्याओं एवं विकास से संबंधित विषयों पर प्रदेश महामंत्री द्वारा गंभीर मंथन किया गया तथा उनके प्रभावी समाधान हेतु संगठनात्मक स्तर पर कार्ययोजना पर विचार किया गया। दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण, ऊर्जा और जनता के प्रति प्रतिबद्धता संगठन को और अधिक मजबूत बनाती है।
इसके पश्चात नौगांवखाल में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता से आत्मीय मुलाकात कर उनसे क्षेत्र की समस्याओं, अपेक्षाओं एवं विकास से जुड़े विषयों को गंभीरता से समझा गया। जनता द्वारा प्राप्त स्नेह, विश्वास और अपनत्व के लिए दीप्ति रावत भारद्वाज ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि उन्हें हमेशा लगता है कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में जन, जंगल, ज़मीन और जंगली जानवरों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संवाद ही सबसे प्रभावी माध्यम है। हाल के दिनों में उत्तराखंड के कई पहाड़ी गांवों में वन्यजीवों द्वारा मानव एवं मवेशियों पर हमलों की घटनाएँ सामने आई हैं, जिन्हें अत्यंत गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है।

इसी क्रम में पोखड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बगड़ीगाड़, देवराड़ी एवं घंडियाल में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की गई। स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी परिस्थितियाँ, पीड़ा, सुरक्षा संबंधी चिंताएँ और व्यावहारिक सुझाव महामंत्री द्वारा सुने गए। मुलाक़ात के बाद
दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों को भी समाहित करते हुए व्यावहारिक व नीतिगत स्तर पर आवश्यक निर्णय सुनिश्चित करने की दिशा में पहल की जाएगी, ताकि वन्यजीव–मानव संघर्ष की घटनाओं में कमी आए और ग्रामीणों की सुरक्षा, आजीविका एवं पशुधन का संरक्षण हो सके।
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे । कार्यक्रमों के दौरान पार्टी के अनेक कार्यकर्ता जिनमें मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा श्री सोबन सिंह रावत जी ,पूर्व जिला अध्यक्ष पौड़ी श्री पुष्कर जोशी जी , जिला महामंत्री श्री महिपाल नेगी जी, मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र दर्शन जी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख श्री नीरज पांथरी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री प्रभुशरण बुडाकोटी जी, पूर्व प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा श्री हरपाल बिष्ट जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सुशील धस्माना जी, जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्री शुभम रावत जी, पूर्व मंडल महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती मधुबाला सुंदरियाल जी, मंडल उपाध्यक्ष पोखरा श्री हरेंद्र नेगी जी, शक्ति केंद्र प्रभारी बगड़ीगाड़ श्री विनोद जी, पूर्व जिला मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती नीमा रावत जी, पूर्व शक्ति केंद्र प्रभारी जयपाल सिंह बिष्ट जी, शक्ति केंद्र प्रभारी देवराड़ी श्री विनोद जी, एवं पूर्व मंडल महामंत्री सोबन सिंह उर्फ कमली जी उपस्थित रहे
