- जीडीए द्वारा तुलसी निकेतन रि- डेवलपमेंट करने पर चर्चा हुई।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा तुलसी निकेतन के पुनः नव- निर्माण करने के लिए एनबीसीसी कंपनी के साथ करार किया है। करार करने से पूर्व जीडीए अधिकारियों द्वारा कॉलोनीवासियों से कोई वार्ता नहीं की इस विषय को लेकर आज आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कुलदीप कसाना की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में चिंता व्यक्त की गई की अधिकारियों की कॉलोनी वासियों की अनदेखी और सहमति न लेने पर लोगों में रोष है। बैठक में जीडीए द्वारा लगभग 400 मकान में ताले लगाए जा रहे हैं लोगों को भय है कि कहीं 20000 की आबादी को बेघर ना कर दिया जाए। आम सहमति बनी कि आवंटीं और आरडब्ल्यूए मिलकर कानूनी राय लेंगे जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल कोर्ट का सहारा लेगा। यदि प्राधिकरण सभी लोगों को नए भवन आवंटित करेगा तो ठीक है नहीं तो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे लेकिन लोगों को बेघर नहीं होने देंगे। बैठक में सहमति बनी की हम लोग किराए के भवन में नहीं जाएंगे हमारी मांग है कि पहले प्राधिकरण खाली पड़ी भूमि पर मल्टी स्टोरी टावर बना कर दे और फिर क्रम शहर उसमें शिफ्ट करें।
बैठक में मांग रखी की कार्य शुरू करने से पहले जीडीए अधिकारी, एनबीसीसी कंपनी एवं आरडब्ल्यूए एवं सभी जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हो। उसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हो उसके बाद कार्य शुरू हो।
आज बैठक में महासचिव बलवंत रावत राकेश गोयल पवन बब्बर राहुल गौतम किशन रावत संजय शर्मा राजेश चड्ढा पंडित विपिन शास्त्री साहब सिंह रोहित जोशी महादेव कौशिक शत्रुघ्न मुश्ताक अली आरबी जोशी संजय त्यागी सेवक अग्रवाल नेत्रपाल सहित सभी आरडब्ल्यूए के सदस्य मौजूद रहे।
