एनएसएस युवाओं को आदर्श नागरिक बनाने का मंच – नेहा जोशी

 

*रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा तथा डॉ० ए एन अमोली को विशेष सम्मान*

भाजपा की प्रदेश मंत्री नेहा जोशी ने कहा कि एनएसएस युवाओं को आदर्श नागरिक बनाने का मंच है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम इस प्रकार संयोजित किये गये है जिनसे न केवल छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व निखरता है वहीं सामाजिक विकास को अतिरिक्त बल मिलता है।
श्रीमती जोशी डीएवी इंटर कॉलेज के कालीदास रोड स्थित सैनिक कल्याण विश्राम गृह में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर आयोजित विशेष सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्र -छात्राओं, अभिभावकों , अध्यापकों व अतिथियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं , किंतु आप” का उद्देश्य ही यह है कि “स्वार्थ नहीं बल्कि परोपकार” सामाजिक विकास और राष्ट्र निर्माण का मूल आधार है। हमें अधिकार से पहले दायित्व का बोध होना चाहिए तभी हम श्रेष्ठ नागरिक माने जाएंगे।
विशिष्ट अतिथि यूथ रेडक्रास सोसायटी के चीफ़ मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा ने कहा कि हम राष्ट्र से बहुत कुछ लेते हैं ,अतः हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि उसका कुछ अंश हम समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र को अवश्य लौटाएं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शिविर में दिया गया आपदा प्रबंधन, अग्नि शमन, इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू तथा प्राथमिक चिकित्सा (सीपीआर) आदि का प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बबीता सहोत्रा सहित छात्र -छात्राओं द्वारा पूर्ण अनुशासन में रूचि पूर्वक ग्रहण किया गया। डीएवी इंटर कॉलेज एल्यूमनाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ० अनिल वर्मा ने प्रदेश के कर्मठ व लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा एनएसएस शिविर हेतु बहुत ही सुन्दर और सुव्यवस्थित सैनिक विश्राम गृह उपलब्ध करवाने की सराहना करते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
‌‌विशिष्ट अतिथि डॉ० ए एन अमोली ने कहा कि शिविर युवाओं में नेतृत्व विकास और मिलजुल कर रहना सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा पूछे गए ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व फूड हैबिट आदि स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिये।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० ए के श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने शिविर में प्रतिदिन निरीक्षण करने पर पाया कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन , आत्मविश्वास तथा टीम वर्क जैसे गुणों की वृद्धि हुई है। इससे साबित होता है कि शिविर संयोजिका डॉ० बबीता सहोत्रा का यह
टीम लीडर प्रियंका पाल ने शिविर में सम्पन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बबीता सहोत्रा के निर्देशन तथा आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर डॉ० अनिल वर्मा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा आपदा के दौरान सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत् इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू का बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया गया।
पुरस्कार वितरण में सुचारू शिविर संचालन हेतु कैंप कमांडर कार्तिक बिष्ट व अलीशा , बेस्ट कैडेटों का अवार्ड अंजलि एवं संजना, रिपोर्ट रीडर प्रियंका पाल, कार्यक्रम संचालक जैनब को सम्मानित किया गया
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेतु गिरीश, द्वितीय स्थान बलवंत,तृतीय स्थान भावेश तथा सांत्वना पुरस्कार हेतु नितिन गुप्ता को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती नेहा जोशी , डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० ए के श्रीवास्तव तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बबीता सहोत्रा ने विशेष सम्मान के तहत् शिविर आपदा प्रबंधन का कुशल प्रशिक्षण प्रदान करने व रक्तदान प्रेरणा हेतु यूथ रेडक्रास के रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा को एवं ‌स्वच्छता, नशामुक्ति व निरोगी जीवन हेतु हैल्थ एंड हाईजीन पर सराहनीय व्याख्यान देने हेतु डॉ० ए एन अमोली को “विशेष एनएसएस सम्मान” से नवाजा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषभ, सिद्धार्थ व आरव द्वारा मधुर स्वर में गाये स्वागत गीत से हुआ ‌तत्पश्चात देशभक्ति के गीत “ओ मेरे, देश मेरे” में अंजली, संजना, शिवानी व अंशिका ने खूब तालियां बटोरीं। आकाश यादव व अंशिका ने जौनसारी नृत्य प्रस्तुत करके समां बांध दिया। आशीष तोमर गिरीश, अंशुल,तारण,नीलम सुहाना, मेघा व मुस्कान ने गजब का कुमाऊंनी लोकनृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। सभी कलाकारों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ०सचिन श्रीवास्तव,पूर्व उपप्रधानाचार्य एस के सिंह, डॉ०रमेश चंद्र सचान, प्रवक्ता शकुंतला सिंह‌,एन सी सी नेवल विंग अधिकारी सुधीर पोखरियाल, शैलेन्द्र मौर्य , श्रीमती दामिनी राणा , मीना सिंह व श्रीमती कुसुम मल्होत्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बबीता सहोत्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *