हिम ज्योति स्कूल ने “विहंग… जब सपने उड़ान भरते हैं” वार्षिक समारोह मनाया

हिम ज्योति स्कूल ने “विहंग… जब सपने उड़ान भरते हैं” वार्षिक समारोह मनाया
हिम ज्योति स्कूल ने अपने वार्षिक समारोह “विहंग… जब सपने उड़ान भरते हैं” के माध्यम से हर्ष और गर्व के साथ वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) की संयुक्त निदेशक, सुश्री सौजन्या, आईएएस, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा मल्होत्रा द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रमीय उत्कृष्टता तथा छात्रों के समग्र विकास को रेखांकित किया गया।
समारोह का एक विशेष आकर्षण उषा अग्रवाल पुरस्कार रहा, जो हिम ज्योति स्कूल के प्रति उनके समर्पण और अमूल्य योगदान के लिए श्री दिनेश रावत को प्रदान किया गया। इस पुरस्कार में ₹50,000 की नकद राशि भी शामिल थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य नाटिका “विहंग” और स्कूल बैंड की संगीतमय प्रस्तुति शामिल रही, जिन्हें दर्शकों ने उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति और संदेश के लिए अत्यधिक सराहा। पूर्व छात्राएँ डॉ. गंगा रानी नौटियाल और सुश्री गरिमा शाही ने अपनी प्रेरणादायक यात्राएँ साझा कीं और विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने, धैर्य बनाए रखने तथा दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में सुश्री सौजन्या, आईएएस ने आंतरिक शक्ति, आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के महत्व पर बल दिया तथा विद्यार्थियों से अपने भविष्य को गढ़ते समय एकाग्र और आत्मविश्वासी बने रहने का आग्रह किया।
वार्षिक समारोह गर्व और प्रेरणा के साथ संपन्न हुआ, जिसने सशक्त, आत्मविश्वासी और सामाजिक रूप से उत्तरदायी युवतियों के निर्माण के प्रति हिम ज्योति स्कूल की प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया।
इस अवसर पर मानद सचिव श्री राजीव अग्रवाल; हिमालयन स्कूल सोसायटी के बोर्ड एवं ट्रस्ट के सदस्य—डॉ. एस. फारूक, श्री हेमंत अरोड़ा, श्री राकेश ओबेरॉय, श्रीमती नंदिता तालुकदार; शैक्षणिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना ब्रार; श्रीमती ज्योति धवन; तथा अनेक अन्य शुभचिंतक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *